Contact Me

Dr. Yogesh Vyas

Mobile: +91 8696743637, 9119354637
Email: aacharyayogesh@gmail.com

सामुद्रिक शास्त्रों के शकुन-अपशकुन

भारतीय-ज्योतिष एंव सामुद्रिक शास्त्र में शकुन-अपशकुन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी मिलती है। काम में गतिरोध या रोड़ा आने का संकेत देने वाले कुछ संकेतों को हम अपशकुन कहकर संबोधित करते हैं। ऐसे कुछ लक्षण हैं जिन्हें देखकर ही हमारे मन में आशंका जागृत होती है कि हमारा काम बनेगा अथवा नहीं बनेगा। भारत में ही नहीं अपितु शकुन-अपशकुन के बारे में पश्चिमी सभ्यताओं में भी काफी कुछ लिखा गया है। पूर्ण फलादेश सम्पूर्ण कुंडली विश्लेषण से ही संभव है! आज हम यहां इस लेख के माध्यम से विभिन्न परिस्थितियों और वस्तुओं से जुड़े शकुन-अपशकुनों की चर्चा कर रहे हैं, जिससे आपके बनते हुए काम बिगड़ने से बचेंगे। सततं जपेत् ॥१६॥

● यात्रा पर जाते समय बिल्लियां आपस में लड़ाई करती तथा घुर-घुर शब्द कर रही हों तो यह अपशकुन का संकेत है।
● महत्वपूर्ण कार्य हेतु जाते समय यदि गाय बछड़े को दूध पिलाती दिख जाए तो यह सबसे शुभ शकुन माना जाता है।
● शाम को यात्रा के समय बन्दर दिखाई पड़े तो यात्रा सुखद रहती है।
● महत्वपूर्ण काम पर जाते समय बिल्ली का रोना व लड़ना अपशकुन है। बनते हुए कार्य बिगड़ते हैं।
● जरुरी काम पर जाते समय कोई पीछे से टोक दे तो जिस काम से आप जा रहें है, उसमें अमूमन असफलता हाथ लगती है।
● खरीदारी करते समय यदि छींक आए तो खरीदारी से लाभ होता है।
● काम पर जाते समय नेवला दिखाई दे तो अत्यधिक शुभ होता है।
● कोई भी पारिवारिक सदस्य अगर महत्वपूर्ण कार्य हेतु घर से निकला हो तो उसके जाने के तुरंत बाद झाड़ू लगाने पर व्यक्ति कि सफलता पर संशय आता है।
● महत्वपूर्ण काम पर जाते समय अगर घर से बाहर कुत्ता शरीर खुजलाता हुआ दिखाई दे तो कार्य में बाधा आएगी।
● महत्वपूर्ण काम पर जाते समय अगर घर से बाहर कुत्ता हो और वह आप को देख कर चौंके, तो बहुत अशुभ होता है।
● यदि पालतू कुत्ता आपकी कार के अंदर बार-बार भौंके तो यह कोई अनहोनी घटना यां एक्सीडेंट होने का संकेत है।
● यदि काम पर जाते समय काली बिल्ली रास्ता काट जाए तो व्यक्ति के कामों में बाधा आती है।
● घर जाते वक्त बिल्ली बाईं ओर दिखे तो शुभ होता है और दाईं ओर दिखे तो अशुभ होता है।
● कहीं जाते समय बैल या भैंस दाहिनी ओर बैठे दिखाई दें तो यह अशुभता का प्रतीक है।
● यदि घर से निकलते समय अगर कोई सामने से छींक दे तो काम में अड़चनें आती है।
● सोने से पूर्व और जागने के तुरंत बाद छींक की ध्वनि सुनना अशुभ होता है।
● यात्रा में चिड़ियों का झुंड भयभीत होकर उड़ता दिखाई दे तो भय उत्पन्न होता है।
● बच्चों का दूध पीते ही घर से बाहर जाना अपशकुन होता है।
● घर से निकलते समय संन्यासी दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है।
● नमक को चीनी बर्तन में रखकर अपने बाथरूम में ऊपर की और रख देवें। पुरे घर की नकारात्मक ऊर्जा को सोख लेगा।
● घर में रोज झगड़े हो रहे हे तो हफ्ते में एक बार नमक पानी में डालकर पोछा लगावें।
● घर में बरकत नही हो रही हे तो नमक,फिटकरी,कपूर को उत्तर दिशा में रखे तो लक्ष्मी आने के दरवाजे खुल जाते हे।
● किसी दूसरे के घर पर अगर आप भोजन कर रहे हे तो शनिवार के दिन ऊपर से नमक नही लेवें, बरकत बनी रहेगी।
● थाली में हाथ धोने से पहले अगर थाली में नमक हे तो उस पर पानी डाल देवें, कभी कर्ज की परेशानी नही होगी !
● जल में नमक डालकर स्नान करें आपकी स्वयं की नकारात्मक ऊर्जा भी समाप्त होती जायेगी।
● नमक और फिटकरी को लाल कपड़े में बाधकर घर के बाहर लटका देवे तो अनिष्ट शक्तियाँ घर में प्रवेश नही कर पाती !

◆ सीढ़ियां वास्तु नियमों के अनुरूप बनाई जायें तो, घर की सीढ़ियां हमारे लिए सदैव ही सफलता की सीढ़ियां बनती हैं!
● घर के दक्षिण-पूर्व में सीढ़ियां बनवाने से संतान के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
● यदि घर के मकान मालिक को नीचे रहना हो तो ऐसी स्थिति में ऊपर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां कभी भी घर के सामने नहीं बनवानी चाहिए। 
● सीढ़ियों के आरंभ एवं अंत में द्वार अवश्य बनवाना चाहिए।
● सीढ़ियों के दोनों ओर रेलिंग लगी होनी चाहिए या एक तरफ दिवार।
● सीढ़ियों के नीचे जूते, चप्पल रखने की रैक या अलमारी अनुचित है। सीढ़ियों के नीचे का स्थान हमेशा खुला रहनाचाहिए।
● यदि घर बनवाते समय सीढ़ियों से संबंधित कोई वास्तु दोष रह गया हो तो उस स्थान पर बारिश का पानी- मिट्टी के कलश में भरकर तथा मिट्टी के ढक्कन से ढककर जमीन के नीचे दबाना चाहिए
■ मनुष्य अपने भाग्य को तो बदल नहीं सकता परन्तु जाप या रत्न धारण करने से सफलता तक अवश्य पहुँचा सकता है।
■ ज्योतिष फलदायक न होकर फल सूचक है ! किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले किसी योग्य ज्योतिर्विद से संपूर्ण कुंडली के परामर्श करने के बाद ही किसी सार्थक निर्णय पर पहुंचना उचित माना जाता है।

Website- www.astrologeryogesh.com
डॉ योगेश व्यास, ज्योतिषाचार्य (टॉपर),
नेट (साहित्य एवं ज्योतिष), पीएच.डी (ज्योतिषशास्त्र)
Contact for Astrology and Vastu- 8696743637, 8058169959

>