राशिफल 2024
वार्षिक राशिफल 2024 में सभी 12 राशियों के कैरियर, व्यवसाय, स्वास्थ्य, परिवार, संतान, नौकरी, लाभ, हानि आदि कई महत्वपूर्ण पहलुओं के साथ ही जीवन की सकारात्मक और नकारात्मक बातों के विषय में भी आइये इस आर्टिकल के माध्यम से बिस्तार में जानते हैं। यह राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और निश्चित ही यह नववर्ष 2024 को लेकर आपके जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार करेगा।
● मेष राशिफल 2024-मेष राशि वाले जातकों को यह नया साल कई क्षेत्रों में सुखद परिणाम देगा। साल की शुरुआत में गुरु ग्रह आपकी शिक्षा और सामाजिक कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे, परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और साल के अंत में आप धन की बचत भी कर सकेंगे। लाभ स्थान का शनि आपकी आय में वृद्धि करेगा, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में भी आप उन्नति करेंगे। सरकार का आपको सहयोग मिलेगा। 12वें भाव में स्थित राहु से आपकी भाग दौड़ बढ़ेगी और आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहिए। विदेश से जुड़े कामों में आपको सफलता मिलेगी। ट्रांसफर के भी अच्छे योग बने हुए हैं। रिलेशनशिप को लेकर भी 2024 में आपको अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।
● वृषभ राशिफल 2024--वृषभ राशि वाले जातकों को सफलता के लिए अप्रैल तक अपनी मेहनत को लगातार बनाए रखना होगा। मई से इनको व्यवसाय और कार्यक्षेत्र में उन्नति देखने को मिलेगी, स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आपकी आए भी बढ़ेगी। पैतृक व्यवसाय में सफलता मिलने के अच्छे योग हैं। कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं तो अगस्त से अक्टूबर तक का समय काफी अच्छा रहेगा। आपको मानसिक तनाव से दूर रहना चाहिए। शनि के कारण आपको संयम रखते हुए कार्य स्थल पर आगे बढ़ना होगा। अभी नौकरी बदलने में जल्दबाजी नहीं करें, रिलेशनशिप की बात करें तो इस वर्ष आप थोड़े कंफ्यूज रह सकते हैं।
● मिथुन राशिफल 2024-मिथुन राशि वाले जातकों को साल की शुरुआत में नौकरी में उन्नति, उच्च शिक्षा के अवसर और व्यवसाय में धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे। आपके बिजनेस कनेक्शन से आपको अब लाभ होगा। शनि भी वर्ष भर आपकी आय में वृद्धि करेंगे। आपका काफी पैसा यात्राओं पर भी खर्च होने के योग बन रहे हैं। माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। इंपोर्ट एक्सपोर्ट के लिए यह काफी अच्छा समय रहेगा। सितंबर-अक्टूबर का समय प्रोफेशनल बातों के लिए अच्छा रहेगा। इस समय घर, जमीन या फ्लैट के अच्छे योग बनेंगे। बृहस्पति के कारण आपका मन आध्यात्म में लगेगा। विदेश में जाकर पढ़ने के अच्छे योग बनेंगे। मई से आपको सफलता के लिए मेहनत को बढ़ाना होगा। कार्य स्थल पर सामंजस्य बिठाते हुए आगे बढ़े तो अच्छा रहेगा। रिलेशनशिप की बात करें तो आपको थोड़ी परेशानी देखने को मिल सकती है। मैरिड लाइफ में भी आपको सामंजस्य बनाकर चलना होगा। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ की संभावनाएं बनी हुई है।
● कर्क राशिफल 2024-कर्क राशि वालों के लिए यह नया वर्ष करियर के हिसाब से काफी बदलाव का हो सकता है। मई से आपको कई स्रोतों के माध्यम से धन लाभ के अच्छे योग बनेंगे। आपको इमोशन की बजाय प्रैक्टिकल सोच से काफी फायदा होगा, परिवार का अच्छा सपोर्ट मिलेगा, फैमिली बिजनेस में भी आपको अच्छा लाभ होगा। विदेश यात्रा के भी अच्छे योग बने हुए हैं। शनि के अष्टम में होने से धैर्य बनाए रखें और लंबी दूरी की यात्राओं में गाड़ी संभाल कर चलाएं। राहु के कारण कुछ लंबी यात्राएं भी देखने को मिलेंगी। रिलेशनशिप के लिए यह समय अच्छा रहेगा इसके साथ ही छात्रों को भी अनुकूल परिणाम देखने को मिलेंगे।
● सिंह राशिफल 2024-सिंह राशि वाले जातकों को इस वर्ष अचानक धन लाभ के योग बनेंगे, व्यवसाय को लेकर आपका विदेश भी आना-जाना रहेगा। छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए यह साल काफी बेहतर है। अप्रैल तक भाग्य की स्पीड भी आपको देखने को मिलेगी, धन को लेकर परेशानियां दूर होगी और आप धार्मिक यात्राएं भी करेंगे। मई से आप अपने करियर में अचानक से जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें। जमीन और पैत्रक संपत्ति से जुड़े विवाद भी दूर होंगे जिससे आपको लाभ होगा। राहु के कारण आपको स्वास्थ्य के साथ ही दुर्घटनाओं से भी सावधान रहना होगा। इस वर्ष आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, बिजनेस में कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो अप्रैल के बाद करना ठीक रहेगा। रिलेशनशिप में अच्छे परिणाम मिलेंगे और घर में किसी छोटे मेहमान का भी आगमन देखने को मिल सकता है।
● कन्या राशिफल 2024-कन्या राशि वाले जातकों को इस वर्ष सफलता के लिए मेहनत बढ़ानी होगी। जैसे-जैसे समय गुजरेगा तो आपके फेवर में बात बनने लगेगी। अप्रैल तक बृहस्पति के कारण आपका आध्यात्मिक लगाव भी हो सकता है लेकिन आपको स्वास्थ्य में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आपको मानसिक तनाव से बचने का पूरा प्रयास करना चाहिए। मई से बृहस्पति के कारण आपके भाग्य में स्पीड देखने को मिलेगी और आप प्रॉपर्टी भी खरीद सकेंगे। राहु और केतु के कारण कुछ परेशानी और भय जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है। आपको कार्य स्थल पर धैर्य के साथ अपनी नौकरी करनी होगी। बिजनेस में आपको अचानक से या बहुत बड़ा फैसला करने से पहले काफी कुछ सोचना होगा। रिलेशनशिप में अप्रैल के बाद से अच्छा समय है। स्टूडेंट के लिए भी पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं।
● तुला राशिफल 2024-तुला राशि वाले जातकों को अप्रैल तक कार्यक्षेत्र में उन्नति के साथ ही धन लाभ भी देखने को मिलेगा। व्यवसाय और नौकरी में भी आपके मान सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी। आपकी कई इच्छाएं पूर्ण होगी। जो लोग विदेश में जाकर काम करना चाहते हैं उनके लिए समय काफी अनुकूल है। प्रॉपर्टी के काम में आपको सफलता मिलेगी और पैत्रक संपत्ति से संबंधित विवाद भी दूर हो सकता है। मई से आपको अपने खर्चों और बीमारी पर ध्यान देना होगा। आपको संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है और रिलेशनशिप में भी थोड़ी परेशानी आ सकती है। इस समय में विद्यार्थियों को सफलता के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।
● वृश्चिक राशिफल 2024-वृश्चिक राशि वाले जातकों को अप्रैल तक व्यवसाय में लाभ, नौकरी में उन्नति, यात्राओं में सफलता और कोर्ट कचहरी के मामलों में विजय देखने को मिलेगी। पारिवारिक जीवन सुखद और आत्मविश्वास में वृद्धि के साथ ही विरोधियों पर भी विजय प्राप्त होगी। मई से आपको स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। पारिवारिक जीवन में भी थोड़ा तनाव हो सकता है, माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। जून से नवंबर तक आप कोई घर या वाहन भी खरीद सकते हैं। राहु, केतु के कारण आपके रिलेशनशिप में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है। विद्यार्थियों के लिए भी यह समय थोड़ा कंफ्यूज करने वाला साबित होगा।
● धनु राशिफल 2024-धनु राशि वाले जातकों को अप्रैल तक शिक्षा और व्यवसाय में उन्नति देखने को मिलेगी। नौकरी में प्रमोशन के अच्छे योग हैं, रिलेशनशिप में भी सुखद परिणाम आएंगे। नौकरी या बिजनेस बदलने के लिए भी काफी बेहतर समय है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और विरोधियों पर भी विजय प्राप्त होगी। नया साल आपको नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और आप अपनी खुशियों और जरूरत की चीजों पर खर्चा भी करेंगे। मई से विदेश यात्रा और विदेश में जॉब के अच्छे योग बनेंगे। राहु, केतु आपको पॉलिटिक्स में अच्छे अवसर प्रदान करेंगे पर कुछ पारिवारिक परेशानी भी यह ग्रह आपको दे सकते हैं। रिलेशनशिप में थोड़ा कंफ्यूजन हो सकता है। शनि के कारण आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आपको कई स्रोतों से धन लाभ के योग बनेंगे। छात्रों को भी परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।
● मकर राशिफल 2024- वमकर राशि वाले जातकों को इस वर्ष भाग्य में स्पीड देखने को मिलेगी, परेशानियां दूर होगी, परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा और पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद भी दूर होंगे। इस वर्ष आप कोई नया घर या गाड़ी भी खरीद सकते हैं। मई से विदेश में जाकर काम करने के इच्छुक लोगों के लिए समय अच्छा है। आपकी आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी और परिवार में सामंजस्य होगा। राहु के कारण आत्मविश्वास से आप व्यवसाय में कुछ बड़ा करेंगे। जून से नवंबर तक आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। छात्रों के लिए भी लगभग यह साल उचित अवसर प्रदान करने वाला साबित होगा।
● कुंभ राशिफल 2024-कुंभ राशि पर शनि का गोचर हो रहा है, इसके कारण आपके अंदर गंभीरता रहेगी और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। अप्रैल तक आपके वैवाहिक जीवन में कुछ तनाव देखने को मिल सकता है। करियर को लेकर आपको मेहनत के साथ आगे बढ़ना होगा। इस वर्ष आप रिस्क लेकर बिजनेस में आगे बढ़ेंगे। राहु से परिवार में कुछ मतभेद हो सकता है लेकिन केतु आपको आध्यात्मिक बनाएंगे और अचानक कोई धन लाभ करा सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर आप सावधान रहें। आपकी मैच्योरिटी आपके काम और आपके कार्यस्थल पर देखने को मिलेगी। रिलेशनशिप में सामंजस्य बनाए रखें। छात्रों को भी इस वर्ष सफलता के लिए मेहनत बढ़ानी होगी।
● मीन राशिफल 2024- मीन राशि के लोगों की अभी साढेसाती चल रही है इसलिए आपको सफलता के लिए मेहनत काफी बढ़ानी होगी। राहु आपकी राशि पर गोचर कर रहे हैं जिसकी वजह से थोड़ी उलझन देखने को मिल सकती है लेकिन आप अपनी मेहनत से कार्यक्षेत्र पर सफल होंगे। इस वर्ष आपका चिकित्सा, संतान और कोर्ट कचहरी के मामलों में थोड़ा खर्चा हो सकता है। केतु के कारण थोड़ा वैवाहिक जीवन में तनाव भी हो सकता है। बिजनेस में अभी आप कोई अचानक से बड़ा कदम उठाने से बचें। अप्रैल तक आए में वृद्धि होगी और नौकरी में प्रमोशन के योग बनेंगे। मई से बेरोजगार लोगों को नौकरी के अच्छे अवसर मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी दूर होगी। इस साल आपको इमोशनल के बजाय प्रैक्टिकल होकर आगे बढ़ना होगा। छात्रों को सफलता के लिए मेहनत बढ़ानी होगी।
● यह सभी राशियों का संभावित राशिफल है। पूर्ण फलादेश के लिए कुंडली के सभी ग्रहों के बलाबल और दशा अंतर्दशा को भी देखना आवश्यक होता है।सी निर्णय पर पहुचना चाहिए !
ज्योतिष फलदायक न होकर फल सूचक है ! किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले किसी योग्य ज्योतिर्विद से संपूर्ण कुंडली के परामर्श करने के बाद ही किसी सार्थक निर्णय पर पहुंचना उचित माना जाता है।
जातक अपना कुण्डली फलादेश और दोषादि शमन हेतु जयपुर कार्यालय पर या वेबसाइट के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं !
डॉ योगेश व्यास, मानसरोवर, जयपुर।
ज्योतिषाचार्य ( टापर),
नेट ( साहित्य एवं ज्योतिष ),
पीएच.डी (ज्योतिषशास्त्र) ।।