हथेली में चिन्ह और जीवन
किसी भी मनुष्य के जीवन का पूरा हाल हथेली देखकर जाना जा सकता है,हथेली के चिन्ह से मनुष्य को जानने की तकनीक--
● हथेली में तराज़ू का चिन्ह,कुंडली में बुध,शुक्र- 12और 7 में इकट्ठे या अलग हो तो व्यक्ति बड़ा व्यापारी या आढती होता है ।
● हथेली में पालकी का चिन्ह और कुण्डली मे गुरु नवम भाव में हो तो व्यक्ति बहुत आराम और सुख पाने वाला होता है ।
● हथेली में आँख का चिन्ह और कुंडली में शनि शुभ प्रभाव में 11 भाव में हो तो व्यक्ति धोखेबाज़ी से धनवान बन जाता है ।
● हथेली में रेखाओं से ढाल जैसा चिन्ह बने और कुंडली में मंगल- नीच, पाप प्रभाव, चतुर्थ भाव में हो और गुरु बृहस्पति-पाप
प्रभाव में होकर अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति डरपोक, बुज़दिल और गरीब होता है ।
● हथेली में कमान का चिन्ह हो और मंगल कुंडली के 3 रे भाव में हो तो व्यक्ति बहादुर और निडर होता है ।
● हथेली में फूल का चिन्ह हो और बुध कुंडली के 6 वे भाव में हो तो व्यक्ति धनवान और सुखी जीवन जीता है ।
● हथेली में झंडे का चिन्ह हो और गुरु बृहस्पति कुंडली के 7 वे भाव में हो तो व्यक्ति बहुत धार्मिक होता है ।
● हथेली में मछली का चिन्ह और कुंडली में पाप रहित शनि-12 वे भाव में हो तो व्यक्ति बहुत भाग्यवान, बुद्धिमान होता है ।
● हथेली में अंकुश, शंख, चक्र, कुंडल याँ कान जैसा चिन्ह बने और कुण्डली में मंगल याँ गुरु बृहस्पति, लग्न में अथवा दोनों ही
लग्न में हो तो व्यक्ति लक्ष्मीपति और धनवान होता है ।
● अगर हथेली में बड़-पीपल का चिन्ह विभिन्न रेखाओं से बनता हो और कुंडली में सूर्य-गुरु बृहस्पति दोनों साथ में प्रथम भाव
याँ चतुर्थ भाव में हो तो व्यक्ति उच्च-पद पर आसीन, दूसरों से टैक्स वसूलने वाला परंतु अचानक मृत्यु पाने वाला होता है ।
● हथेली में विभिन्न रेखाओं से वृक्ष का चिन्ह बने और शनि-दशम भाव में हो तो व्यक्ति बहुत बड़ी जायदाद का मालिक होता है।
● हथेली में सांप का चिन्ह हो और शनि कुंडली के 12 वे भाव में हो तो व्यक्ति ख़ज़ाने का रखवाला होता है !
● हथेली में कौवे का चिन्ह हो और शनि लग्न में और राहु-केतु कहीं भी नीच-राशि में हो तो व्यक्ति धोखेबाज़ होता है ।
● हथेली में गाय,बैल का चिन्ह और शुक्र 12 वे भाव में पाप रहित और शुभ हो तो व्यक्ति खेती कार्य से धनवान बनता है ।
● हथेली में अगर मछली का चिन्ह हो और राहु कुंडली में 3 व् 6 भाव में हो तो व्यक्ति घर का चिराग होता है ।
● हथेली में शेर का चिन्ह हो और पाप प्रभाव रहित सूर्य कुंडली के 2 रे भाव में हो तो व्यक्ति बहादुर,निडर और निर्दयी होता है।
● हथेली में छत्र-चिन्ह और चंद्र 2 रे भाव में+ बृहस्पति 4 थे भाव में हो तो व्यक्ति धनवान और मान-सम्मान वाला होता है ।
● हथेली में रेखाओं से तलवार का चिन्ह और कुंडली में मंगल- 1 में हो तो व्यक्ति शत्रु पर विजय पाने वाला साहसी होता है ।
● हथेली में अगर रेखाओं से घोड़े का चिन्ह बने और कुंडली में चंद्र, दूसरे भाव में हो तो व्यक्ति बहुत धनवान होता है ।
● हथेली में मंदिर जैसा चिन्ह और कुण्डली में बृहस्पति 2 भाव में हो तो व्यक्ति धर्म-कर्म वाला,आध्यात्मिक,सात्विक होता है ।
● हथेली में चूल्हे का चिन्ह और मंगल पाप प्रभाव से युक्त अष्टम भाव में हो तो व्यक्ति गरीब और आमदनी से परेशान रहता है ।
● हथेली में चौसर का चिन्ह और कुंडली में शनि-पाप रहित 6 में और केतु 10में हो तो व्यक्ति जाना-माना खिलाड़ी बनता है ।
● हथेली में कलम का चिन्ह और कुण्डली में शुभ बुध- सप्तम में हो तो व्यक्ति दक्ष लेखक, कलम का धनी, अकाउंटेंट बनता है ।
● हथेली में चौकी का चिन्ह बने और शुभ प्रभाव में आया हुआ मंगल-दशम भाव में हो तो व्यक्ति साम्राज्य का स्वामी होता है ।
● हथेली में रथगाड़ी का चिन्ह हो और सूर्य-4भाव में हो तो व्यक्ति को राजा जैसी अथवा सरकारी सवारी का सुख मिलता है ।
● हथेली में नाव का चिन्ह बनता हो और कुंडली में बुध-द्वादश भाव में हो तो व्यक्ति साधारण व्यापारी होता है ।
● हथेली में त्रिशूल का चिन्ह और कुंडली में शुभ प्रभाव में आया शनि-12 भाव में हो तो व्यक्ति का जीवन अच्छा गुजरता है ।
● हथेली में मुसल का चिन्ह विभिन्न रेखाओं से बनता हो और कुंडली में बुध-द्वादश भाव में हो तो व्यक्ति महाकंजूस होता है ।
● हथेली में चूल्हे का चिन्ह हो और शनि कुंडली के लग्न में हो, मंगल- लग्न से 4 थे भाव में तो व्यक्ति चोर और धोखेबाज़ होता है
● हथेली में गाँव जैसा चिन्ह और कुंडली में शनि-सप्तम भाव में और बुध- एकादश भाव में हो तो व्यक्ति बहुत धनवान बनता है।