Contact Me

Dr. Yogesh Vyas

Mobile: +91 8696743637, 9119354637
Email: aacharyayogesh@gmail.com

2025 के राशि अनुसार उपाय

नववर्ष 2025 सभी जातकों के लिए शुभ हो और उनको अपने जीवन में आने वाली समस्याओं से निजात पाने के साथ ही आर्थिक क्षेत्र में उन्नति, नौकरी में स्थिरता और प्रमोशन, व्यापार में धन लाभ, पारिवारिक जीवन में सुख और शांति, वैवाहिक जीवन में मधुरता, लव लाइफ में स्थिरता, संतान विषयक परेशानियों का समाधान, स्वास्थ्य में उन्नति, रोगों में कमी और सकारात्मक सोच के साथ ही 2025 मेष राशि से लेकर मीन राशि तक के जातकों के लिए कैसा रहेगा। किन राशि वाले जातकों को मिलेगी जीवन में सफलता और किन जातकों का किस अवधि में बढ़ेगा संघर्ष। आइए इन सभी विषयों के साथ ही सभी राशियों के बेहद आसान और सटीक उपायों के विषय में जान लेते हैं।

● मेष राशि- मेष राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 धन के क्षेत्र में काफी अच्छा रहने वाला है। इस वर्ष के शुरुआत के महीनो में धन लाभ के अच्छे योग बनने जा रहे हैं साथ ही आप कोई संपत्ति भी खरीद सकते हैं। प्रेम संबंधों के साथ ही वैवाहिक जीवन को लेकर भी यह वर्ष काफी अच्छा रहेगा। विदेश यात्रा के अवसर और उससे लाभ के भी योग बनेंगे। वर्ष के उत्तरार्ध में अनावश्यक खर्चों पर आपको विशेष ध्यान रखना होगा। उपाय- मेष राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है इसलिए इनको मंगल ग्रह का हस्त निर्मित और मूंगा रत्नों से युक्त एक वैदिक यंत्र स्थापित करके नियमित मंगल ग्रह के जाप करने चाहिए, माता दुर्गा की नियमित पूजा करें, काले और नील रंगों का प्रयोग इस वर्ष आपके कम करना चाहिए। आप जीवनसाथी के अलावा अन्य लोगों से भी अच्छा व्यवहार करें और लोगों से कोई भी चीज मुफ्त में ना लें इसके साथ ही आपको मूंगे की अभिमंत्रित हनुमान जी की मूर्ति भी अपने पूजा घर में स्थापित करके नियमित पूजा करनी चाहिए।

● वृषभ राशि- वृषभ राशि वालों के लिए 2025 काफी हद तक अनुकूल तो रहेगा लेकिन सफलता और धन-लाभ के लिए आपको इस वर्ष मेहनत बढ़ाने की भी आवश्यकता है। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी, घर-परिवार में सुख, शांति रहेगी, वैवाहिक संबंधों में स्थिरता आएगी, लव लाइफ में आपको थोड़ा सावधान रहकर बढ़ने की आवश्यकता है। इस वर्ष यात्राओं और उनसे व्यापारिक लाभ के योग भी बन रहे हैं। उपाय- वृषभ राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह शुक्र है इसलिए इनको शुक्र ग्रह का एक हस्त निर्मित और ओपल रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र अपने पूजा घर में स्थापित करके नियमित शुक्र ग्रह के जाप करने चाहिए इसके साथ ही कुंडली के अनुसार आप चांदी की कोई चैन या अंगूठी भी धारण कर सकते हैं। आपको पीने की वस्तुओं में चांदी के गिलास का भी प्रयोग काफी सकारात्मक परिणाम देगा। इस वर्ष आपको किसी पवित्र नदी या सरोवर में स्नान करने से काफी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। आपको नेत्रहीन और दिव्यांग लोगों की भी आवश्यकतानुसार वस्तुओं को लेकर उनकी मदद करनी चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों के भोजन और जल की व्यवस्था करें। ऐसा करने से आपको अवश्य ही जीवन में उन्नति देखने को मिलेगी।

● मिथुन राशि- मिथुन राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 का शुरुआती समय तो सामान्य रहेगा लेकिन मई से काफी अच्छे योग बने हैं। आपको अपनी वाणी और व्यवहार में संतुलन बनाए रखना चाहिए। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी परेशानी हो सकती है। प्रेम संबंधों में सफलता और प्रेम विवाह के योग भी बनेंगे। व्यवसायी लोगों को सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की उम्मीद है। घर परिवार के साथ ही कार्यक्षेत्र पर जल्दबाजी छोड़कर व्यवहार में सामंजस्य बनाए रखने का प्रयास करें। धन लाभ के साथ ही सरकारी नौकरी के भी अच्छे योग बने हुए हैं। उपाय- मिथुन राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह बुध है इसलिए इनको बुध ग्रह का एक हस्त निर्मित और पन्ना रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके यंत्र के सामने बुध ग्रह के नियमित जाप करने चाहिए, इसके अलावा आप समय-समय पर नेत्रहीन लोगों के भोजन की व्यवस्था करें। इस वर्ष आपको चमड़े की वस्तुओं का ज्यादा प्रयोग करने से बचना होगा। कुंडली के अनुसार आप कोई सोने की वस्तु भी धारण कर सकते हैं। लोगों की आलोचना और उनके साथ उग्र व्यवहार से आपको दूर रहना चाहिए। आप जरूरतमंद लोगों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करें। यह उपाय आपको निश्चित ही जीवन में प्रगति देने वाले साबित होंगे।

● कर्क राशि- कर्क राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में आर्थिक लाभ और व्यवसाय में उन्नति के योग बनेंगे। आप अपने व्यवसाय में अच्छा विस्तार करने के साथ ही कोई नया बिजनेस भी स्टार्ट कर सकते हैं। इस वर्ष प्रेम संबंधों में मधुरता के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी संतुलन और संतान को लेकर भी अच्छे योग बनने जा रहे हैं। इस वर्ष आपको शेयर बाजार की साथ ही यात्राओं से भी लाभ के योग बनने की अच्छी संभावना है। उपाय- कर्क राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है इसलिए कर्क राशि वालों को चंद्र ग्रह का एक हस्त निर्मित और मोती रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके उस यंत्र के सामने नियमित चंद्र ग्रह के शाम को जाप करने चाहिए। ये जातक पीपल के पेड़ पर नियमित जल चढ़ाएं और शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर जरूरतमंद लोगों को बादाम का दान करें। प्रातः काल मस्तक पर चंदन का तिलक लगाए, परिवार के बुजुर्ग लोगों के साथ ही अन्य लोगों का भी सम्मान करें और दूध में नियमित केसर डालकर आपको पीना चाहिए। यह उपाय निश्चित रूप से आपके जीवन में सकारात्मक परिणाम देने वाले साबित होंगे।

● सिंह राशि- सिंह राशि वाले जातको को वर्ष 2025 में धन लाभ और व्यावसायिक सफलता के योग बनेंगे। आप इस वर्ष कोई भूमि या वाहन भी खरीद सकते हैं। वैवाहिक संबंधों में सामंजस्य बनाए रखने की आवश्यकता रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। नौकरी में स्थान परिवर्तन की संभावना बनने जा रही है। शिक्षा और संतान को लेकर समय काफी अनुकूल बना रहेगा। उपाय- सिंह राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह सूर्य है इसलिए आपको सूर्य ग्रह का एक हस्त निर्मित और माणिक्य रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र पूजा घर में स्थापित करके नियमित सूर्य ग्रह के मंत्रों का जाप करना चाहिए। समय-समय पर आप जटा वाले नारियल भी पानी में बहाए, पक्षियों और जानवरों के भोजन की व्यवस्था करें, नियमित रूप से केसर या हल्दी का तिलक लगाए इसके साथ ही इनको रविवार की सुबह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ भी करना चाहिए।

● कन्या राशि- कन्या राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में धन लाभ और व्यावसायिक उन्नति के योग बनेंगे। भाग्य आपका साथ देगा और आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक अड़चनें दूर होकर कार्यों में स्पीड आएगी। वैवाहिक जीवन और स्वास्थ्य को लेकर समय अनुकूल है। प्रेम संबंधों और वैवाहिक जीवन में व्यर्थ के विवादो से आपको बचना होगा। उपाय- कन्या राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह बुध है इसलिए इनको बुध ग्रह का एक हस्त निर्मित और पन्ना रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके यंत्र के सामने बुध ग्रह के जाप करने चाहिए इसके साथ ही मस्तक पर नियमित केसर का तिलक लगाए। कुंडली के अनुसार कनिष्ठा उंगली में सोना धारण करें। नीले और काले वस्त्रो का प्रयोग इस वर्ष आपके कम करना चाहिए इसके साथ ही जरूरतमंद और दिव्यांग लोगों के भोजन की व्यवस्था करें। बुधवार को गणेश जी को दूर्वा चढ़ानी चाहिए।

● तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में व्यावसायिक सफलता के साथ ही व्यावसायिक साझेदारी में भी अनुकूल परिणाम मिलेंगे। इस वर्ष आपके करियर में उपलब्धि और पदोन्नति के लिए भी अच्छे योग बनने जा रहे हैं। धन आगमन के साथ ही धन संचय भी होगा, विरोधियों पर विजय और कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। बेरोजगार लोगों को अच्छी नौकरी मिलने के लिए योग बने हुए हैं। वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों को लेकर भी समय अच्छा रहेगा। उपाय- तुला राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह शुक्र है इसलिए उनको शुक्र ग्रह का एक हस्त निर्मित और ओपल रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके यंत्र के सामने शुक्र ग्रह के मंत्रों का जाप करना चाहिए, इसके साथ ही तामसी भोजन और इन आदतों से युक्त लोगों से भी आपको दूर रहना होगा। पीने की वस्तुओं के लिए चांदी की कटोरी या गिलास का प्रयोग करें, जरूरतमंद लोगों की आपको आर्थिक सहायता करनी चाहिए। नियमित मंदिर जाएं या घर पर ही पूजा करने की व्यवस्था करें साथ ही अपने मानसिक स्तर और चरित्र को उन्नत बनाए रखें।

● वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में व्यवसाय में धन लाभ और नया व्यापार बढ़ाने के अच्छे योग बनेंगे। नौकरी पेशा लोगों का अपने कार्य स्थल पर प्रदर्शन में सुधार होगा, वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी। स्वास्थ्य और यात्राओं को लेकर भी समय अनुकूल बना हुआ है। आप जीवनसाथी या फिर किसी अन्य व्यक्ति के साथ में मिलकर कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे। इस वर्ष आपकी धर्म कर्म में भी रुचि बढ़ेगी। उपाय- वृश्चिक राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है इसलिए इनको मंगल ग्रह का एक हस्त निर्मित और मूंगा रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके यंत्र के सामने मंगल ग्रह के जाप करने चाहिए, इसके साथ ही बहते हुए जल में साबुत धनिया बहाए, माता की सेवा करें और अपने भाइयों के साथ ही बहनों की जरूर वाली वस्तुओं का भी ध्यान रखें। मंगलवार के दिन हनुमानजी को चोला अर्पित करें और गुड़, चने का भोग लगाए साथ ही हनुमान मंदिर में केलों का दान करें।

● धनु राशि- धनु राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में मई से काफी बेहतर योग बनने जा रहे हैं। यह वर्ष स्वास्थ्य एवं धन लाभ को लेकर लगभग अच्छा बना हुआ है। मई के बाद से यह वर्ष नौकरी, व्यवसाय, धन लाभ, दांपत्य जीवन, प्रेम विवाह और शिक्षा आदि को लेकर काफी बेहतर परिणाम देने वाला होगा। आपको इस वर्ष प्रेम संबंधों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी सामंजस्य बनाएं रखने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा लोगों को कार्यस्थल पर अपने कार्यों में एकाग्रता बनाए रखनी होगी। उपाय- धनु राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह गुरु है इसलिए गुरु ग्रह का एक हस्त निर्मित और सुनहेला रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके नियमित गुरु ग्रह के बीज मत्रों का जाप करना चाहिए इसके साथ ही कौए को चावल खिलाएं, आपको गुड का बहुत ज्यादा प्रयोग करने से बचना चाहिए। कुंडली के अनुसार संभव हो तो तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी धारण करें। प्रतिदिन पक्षियों के अन्न और जल की व्यवस्था करें।

● मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 में व्यापार में सफलता और धन लाभ के योग बनेंगे। इस वर्ष आपके विदेश यात्रा के योगों के साथ ही विदेश से धन आगमन के लिए भी समय अच्छा है। नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य में सफलता और धन लाभ होगा। प्रेम संबंधों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी सुखद परिणाम मिलेंगे। इस वर्ष आपके रुके हुए धन की भी वापस आने की अच्छी संभावना बन रही है। उपाय- मकर राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह शनि है इसलिए इनको शनि ग्रह का एक हस्त निर्मित और नीलम रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके शनि ग्रह के मत्रों का जाप करना चाहिए इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को कपड़ों का दान करें, चीटियों और पक्षियों के भोजन की व्यवस्था करें। आपको भोजन में नमक का प्रयोग काम करना होगा। शनिवार को शनि स्त्रोत का पाठ करें और शनि मंदिर में काले तिल शनिदेव को अर्पित करें।

● कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले जातकों को वर्ष 2025 आर्थिक लाभ के साथ ही संपत्ति खरीदने के भी योग लेकर आ रहा है। इस वर्ष आपके विदेश यात्रा से लाभ के साथ ही सरकारी क्षेत्र से भी धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपका धार्मिक कार्यों में मन लगेगा और आप फ्यूचर के लिए इस वर्ष कहीं निवेश भी कर सकते हैं। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अच्छे योग बनेंगे। आपको प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वैवाहिक जीवन को लेकर समय अनुकूल रहेगा। उपाय- कुंभ राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह भी शनि है इसलिए वैदिक शनि यंत्र के सामने शनि के बीज मत्रों का जाप करें इसके साथ ही कुंडली के अनुसार गले में चांदी की चैन पहन सकते हैं। भोजन और पीने की वस्तुओं के लिए चांदी के बर्तनों का प्रयोग करें, घर में लोहे की अनावश्यक वस्तुओं को एकत्रित नहीं करें। आपको निश्चित रूप से तामसी भोजन से दूर रहना होगा, धार्मिक स्थल पर समय-समय पर जाकर साफ, सफाई में सहयोग करें इसके साथ ही शनिवार को शनि मंदिर में जाकर जरूरतमंद लोगों के लिए पीने के जल, भोजन और वस्त्रों की व्यवस्था करें।

● मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों के 2025 में आर्थिक सफलता के योग तो बनेंगे लेकिन आपको इस वर्ष मेहनत भी काफी बढ़ानी होगी। पार्टनरशिप को लेकर थोड़ी नजर बनाए रखने की इस वर्ष आवश्यकता रहेगी। आपको इस वर्ष व्यर्थ के खर्चो के साथ ही अनावश्यक उधार लेने से भी बचना होगा। बेरोजगार लोगों को सरकारी नौकरी लगने के अच्छे योग हैं। आपको प्रेम संबंधों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी गलतफहमी से बचते हुए सामंजस्य बनाए रखना होगा। घर से दूर रहकर कार्य करने वाले लोगों को आर्थिक लाभ के अच्छे योग बनेंगे। उपाय- मीन राशि वाले जातकों का स्वामी ग्रह गुरु है इसलिए गुरु ग्रह का एक हस्त निर्मित और सुनहेला रत्नों से युक्त वैदिक यंत्र स्थापित करके यंत्र के सामने गुरु ग्रह के बीज मत्रों का जाप करना चाहिए इसके साथ ही सात्विक भोजन और उन्नत विचारों की ओर आगे बढ़े। बंदरों को गुड और चना खिलाएं। बुजुर्ग लोगों की सेवा करें। जरूरतमंद लोगों के भोजन और जल की व्यवस्था करें। शराब और तामसी भोजन से आपको बचना होगा। कोए के साथ ही अन्य पक्षियों के भी अन्न और जल का प्रबंध करें साथ ही विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

■ आप सभी सकारात्मक सोच और उत्साह के साथ में सफल योजना बनाते हुए आगे बढ़िये, निश्चित रूप से यह नव वर्ष 2025 आपको सफलता देने वाला और आपके सभी सपनों को साकार करने वाला साबित होगा।

● आप सभी जातक इन कारगर और सिद्ध आजमाएं हुए उपायों का प्रयोग करें, निश्चित रूप से 2025 आपके लिए उन्नति देने वाला साबित होगा।

👇👇Click now here 👇👇
Follow this link to join my WhatsApp group:
https://chat.whatsapp.com/FKeDQ73GOYCDLRb752yGlTा है।


🪶 डॉ योगेश व्यास, ज्योतिषाचार्य, (टापर),
नेट ( साहित्य एवं ज्योतिष ),
पीएच.डी (ज्योतिषशास्त्र)
मानसरोवर (जयपुर),
Website- www.astrologeryogesh.com
Mob- 8058169959

>