Contact Me

Dr. Yogesh Vyas

Mobile: +91 8696743637, 9119354637
Email: aacharyayogesh@gmail.com

राहु का मेष राशि में प्रवेश

धीमी गति से चलने वाले राहु ग्रह का 18 महीने के बाद इस वर्ष 12 अप्रैल 2022 को वृष राशि से मेष राशि में प्रवेश होने जा रहा है। ज्योतिष शास्त्र में राहु को भ्रमित करने वाला एक क्रूर और छाया ग्रह माना जाता है। राहु ग्रह दिखाई नहीं देता फिर भी हमारे जीवन को प्रभावित करता है। जो लोग राहु ग्रह से विशेष प्रभावित होते हैं वे हठी, थोड़े स्वार्थी और आवेशित देखने को मिलते हैं। कई बार ऐसे लोगों के भाग्य में कमी भी इनको तनावग्रस्त बना देती है। राहु का मेष राशि में प्रवेश आप सभी की 12 राशियों पर क्या शुभ-अशुभ प्रभाव डालेगा, आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं।


मेष : राहु के गोचर से मेष राशि वालों का समय थोड़ा कठिन होने जा रहा है। इनकी और इनके जीवन साथी की सेहत में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है और कार्य करने में आलस रहेगा। इस गोचर के दौरान मेष राशि वालों की नौकरी में परिवर्तन हो सकता है इसके साथ ही जीवन साथी के साथ में कुछ गलतफहमी के कारण तनाव रह सकता है। इसलिए समझदारी से समय व्यतीत करें।

● वृषभ : वृष राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर स्वास्थ्य में कुछ सुधार लेकर आया है लेकिन इस दौरान कुछ यात्राएं भी हो सकती है साथ में कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं। वृष राशि वाले अपने कार्यस्थल पर सहकर्मियों से विवाद करने में बचें क्योंकि, इससे उनको नुकसान हो सकता है। कर्जे से मुक्ति के कुछ आसार नजर आते हैं, गहरी चिंता और बड़ी परेशानी से अब कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

● मिथुन : मिथुन राशि वाले जातकों को राहु का गोचर आय में वृद्धि करेगा, कार्यस्थल पर पदोन्नति और अन्य लाभ के योग बनाएगा। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को लाभ देगा और सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। प्रशासनिक सेवा से जुड़े लोगों का सम्मान बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति तो मजबूत होगी लेकिन, कुछ झूठे आरोपों से उनको बचके रहना चाहिए।

● कर्क : गकर्क राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर व्यवसाय और आय में वृद्धि के योग बनाएगा साथ ही प्रमोशन की भी संभावना रहेगी। इस गोचर के दौरान आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और नए वाहन के योग भी बनेंगे। बिजनेस और शेयर मार्केट में मुनाफा हो सकता है। माता-पिता से विवाद या उनके स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है। यह गोचर शुभ परिणाम देगा।

● सिंह : सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर सामान्य रहने वाला है। रुके हुए काम पूरे होंगे लेकिन भाग्य को मजबूत करने के लिए आपको प्रयास बढ़ाने होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और अविवाहित लोगों के शादी के योग बनने लगेंगे।

● कन्या : कन्या राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर बहुत अच्छा साबित नहीं होगा। इस दौरान स्वास्थ्य की परेशानी से बचने के लिए इनको खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों को बहुत ज्यादा पैसा नहीं फसाना है । यह लोग वाद विवाद से फिलहाल दूर रहें तो अच्छा है। आपको मानसिक तनाव थोड़ा बढ़ सकता है और कार्यों को पूर्ण करने में मेहनत पहले से ज्यादा करनी होगी। पैसों के लेनदेन में आपको थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए।

● तुला : तुला राशि के जातकों के लिए राहु का यह गोचर ठीक रहेगा बस आपको अपने प्रयासों को लगातार बनाए रखना होगा। इस गोचर के दौरान आपको अपनी सेहत और विरोधियों का ध्यान रखना होगा। कैरियर में आपको मेहनत ज्यादा करनी होगी। अपने साथी व्यापारियों और सहयोगियों के साथ विवाद से बचें और जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

● वृश्चिक :  वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए राहु का यह गोचर अच्छा साबित होगा लेकिन, उधार लेने और उधार देने दोनों से ही इनको बचना चाहिए। लंबे रोगों और स्वास्थ्य में सुधार होने की संभावना है पर आपको अपने शत्रुओं से भी सावधान रहना होगा। वृश्चिक राशि के बेरोजगार लोगों को नौकरी मिलने की अच्छी संभावनाएं हैं। यह प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा परिणाम हासिल करेंगे, कोई नया व्यापार करने की भी संभावना बनने जा रही है।

● धनु :  धनु राशि वाले जातकों के लिए राहु का यह गोचर सकारात्मक होगा। इस दौरान कार्यस्थल पर आ रही परेशानियां दूर होंगी और पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं। वित्तीय लाभ होगा और रुका हुआ पैसा आने की भी संभावनाएं हैं। संतान को लेकर थोड़ी चिंता और मामूली सी मानसिक परेशानी महसूस हो सकती है।!

● मकर : मकर राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर मिलाजुला रहेगा। इस राशि के लोगों का कार्य स्थल पर तबादला हो सकता है और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। इनको संपत्ति और वाहन से जुड़ी कोई परेशानी देखने को मिल सकती है साथ ही माता-पिता के साथ संबंधों में भी सावधानी रखनी होगी।

● कुंभ :  कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर अच्छा साबित होगा। नौकरी में बदलाव, पदोन्नति और उपलब्धियां मिल सकती हैं। अचानक धन लाभ एवं रुका हुआ पैसा आ सकता है। आर्थिक स्थिति अच्छी होगी और बिजनेस में निवेश शुभ फल देगा, शेयर बाजार में भी लाभ मिलेगा। मित्रों का सहयोग मिलता रहेगा लेकिन राहु के प्रभाव से कुछ मानसिक तनाव बढ़ सकता है और भाई-बहनों के बीच विवाद की संभावना बन सकती हैं।

● मीन : मीन राशि वाले जातकों के लिए राहु का गोचर सामान्य रहेगा। इस दौरान धन लाभ होने की संभावना है। वाणी का चतुराई से प्रयोग कर सकते हैं लेकिन बोलने में सावधानी रखें। वाहन का इस्तेमाल भी सावधानी से करें और नए बिजनेस में सूझबूझ से काम लेना चाहिए। आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है और परिवार के लोगों से कुछ विवाद की संभावना भी बन रही है

● किसी भी निष्कर्ष पर पहुचने से पहले कुंडली के और भी ग्रहो की स्तिथि, बलाबल को भी ध्यान में रख कर तथा किसी योग्य ज्योतिर्विद से परामर्श कर ही किसी भी निर्णय पर पहुचना चाहिए |



डॉ योगेश व्यास
ज्योतिषाचार्य (टॉपर),
नेट (साहित्य एवं ज्योतिष)
पीएच.डी(ज्योतिषशास्त्र)।।

>